मुंबई: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को आपने हमेशा सूट-सलवार जैसे देशी लुक में ही देखा होगा पर आज कल सपना का मेकओवर चर्चा का विषय बना हुआ है, अपने लुक में जबरदस्त बदल कर सपना किसी बॉलीवुड हिरोइन से काम नहीं नजर आ रही है , वे मॉर्डन और स्टाइलिश बन चूकी सपना का एक बार फिर से उनका फोटोशूट चर्चा में है.