मम्मी ऐश्वर्या के साथ डिज्नीलैंड पहुंची आराध्या, KISS करते हुए शेयर की फोटो

मुंबई: पेरिस में ऐश्वर्या राय और आराध्या काफी एंजॉय कर रहे हैं.ऐश्वर्या ने हाल ही में इंस्टा पर एक फोटो शेयर की जिसमे वो डिज्नीलैंड के सामने बेटी को किस कर रही है .फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- “My Princess Angel’s Happiness means the World to me My Aaradhya…My LIFE My Eternal LOVE.” मां-बेटी के बेशुमार प्यार को बयां करती ये तस्वीर वायरल हो रही है.

एफिल टॉवर के पास खीचीं हुई आराध्या की ये तस्वीर काफी क्यूट है. फोटो पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, ”मेरी प्यारी परी.” फोटो में आराध्या ने काले और सफेद रंग का फ्रॉक पहना है और वो हाथ में फ्रिल्स लहराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय की अगली फिल्म फन्ने खां है. फिल्म में काफी लंबे वक्त के बाद वो अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी. फिल्म में ऐश्वर्या एक पॉप स्टार का रोल प्ले करती दिखेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!