
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद से हटाये गये वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनिक न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रमुख सचिव :चिकित्सा शिक्षा: एवं लखनउ के आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय को वित्त विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। वह वित्त आयुक्त का पद भी संभालेंगे। पाण्डेय के पास चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
उन्होंने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सचिव भुवनेश कुमार को लखनउ के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )