
जियोनी मोबाइल फोन का विनिर्माण अब हरियाणा में होगा। कंपनी ने राज्य में 500 करोड़ रपये के शुरूआती निवेश से अपना फोन विनिर्माण केंद्र बनाने के लिये हरियाणा सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये।
कंपनी बाद में निवेश बढ़ाकर 1,500 करोड़ रपये करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के उद्योग मंत्री विपुल गोयल की उपस्थिति में जियोनी मोबाइल्स के चेयरमैन लियू लीरोंग तथा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
गोयल ने कल इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल विनिर्माण केंद्र फरीदाबाद में 40-50 एकड़ क्षेत्र में लगाया जाएगा और अगले तीन साल में 28,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
जियोनी की वहां प्रति महीने छह लाख मोबाइल फोन बनाने की योजना है
( Source – पीटीआई-भाषा )