Home आर्थिक एशियाई बाजार से मिले अच्छे संकेत से घरेलू बाजार में तेजी

एशियाई बाजार से मिले अच्छे संकेत से घरेलू बाजार में तेजी

एशियाई बाजार से मिले अच्छे संकेत से घरेलू बाजार में तेजी
मुम्बई,। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों को भी मजबूति मिली है। एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई है । तेजी की इस बयार में निफ्टी 8,270 के पार निकल गया है, तो सेंसेक्स भी 28 हजारी बनने की ओर बढ़ चला है। सेंसेक्स में 150 अंकों की उछाल आयी है।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान है । सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत तक बढ़कर 12920 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का स्मॉलकैप सूचकांक भी 0.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 11000 के पार पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में करीब 0.75 प्रतिशत की मजबूती दिख रही है और ये 18000 के बेहद करीब नजर आ रहा है। बैंकिंग शेयरों के अलावा ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 168 अंक यानि 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 27484 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 52.5 अंक यानि 0.6 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8277.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।बाजार में कारोबार के इस दौरान ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 1.7-1.25 प्रतिशत की मजबूती आई है। हालांकि आइडिया, ओएनजीसी, विप्रो, हिंडाल्को और पीएनबी जैसे दिग्गज शेयरों में 1-0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version