
एक स्थानीय अदालत ने गैंगस्टर विकी त्यागी हत्या मामले में आज 11 आरोपियों पर सुनवाई शुरु होने पर शिकायतकर्ता से जिरह की ।
शिकायकर्ता, विकी की मां सुप्रभा त्यागी ने इस हत्या के लिए चार पुलिसकर्मियों समेत सभी 11 आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है।
बाद में अतिरिक्त सत्र जिला न्यायाधीश डी सी सिंह ने सुनवाई 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने पुलिस हिरासत में विकी को धमक दी थी और उसकी मौत एक साजिश का परिणाम था जिसमें पुलिस भी शामिल थी।
विकी को 16 फरवरी,2015 को एक अन्य मामले में यहां सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में गोली मार दी गयी थी। मौके से शूटर सागर मलिक को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन बृजबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
( Source – PTI )