
पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाक तस्करों के साथ हुई गोलीबारी के बीच आज दो पैकेट हेरोईन बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ का वजन दो किलो है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ रूपये आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब सीमांत के प्रवक्ता आर एस कटारिया ने आज शाम यहां बयान जारी कर बताया कि अमृतसर सेक्टर के चनमुल्ला सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने देखा कि पाक तस्कर सीमा पार करके सीमा सुरक्षा घेरे तक पहुंच गए और पैकेट फेंकना शुरू किया।
कटारिया ने बताया कि इस पर जवानों ने उन्हें ललकारा तो वह आक्रामक हो गए। आत्मरक्षा में जवानों ने गोलियां चलायी तो तस्कर मौके से भाग गए ।
उन्होंने बताया कि बाद में मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया तो जवानों को दो पैकेट हेरोईन मिला। प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दस करोड़ रुपये आंकी गयी है।
उन्होंने बताया कि इस साल अब तक पाक सीमा से पंजाब में 124 किलो से अधिक हेरोईन की बरामदगी की जा चुकी है।
( Source – PTI )