J.P.-Rajkhowa-appointed-as-new-Arunachal-Governorजेपी राजखोवा ने अरुणाचल के 19वें राज्यपाल के रुप में ली शपथ
इटानगर,। गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के श्रीधर राव ने आज सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर राजभवन के दरबार हाल में ज्योति प्रसाद राजखोवा को अरुणाचल प्रदेश के 19वें राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। श्री राजखोवा असम के मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल ले जनरल (सेवा निवृत) निर्भय शर्मा को मिजोरम के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के बाद बीते 12 मई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्री राजखोवा को अरुणाचल प्रदेश के 19वें राज्यपाल चुना था।
शपथ ग्रहण के बाद श्री राजखोवा ने कहा कि वे अपनी इस नई जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करेंगे। साथ ही राज्य की जनता की आशा व आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सबके साथ मिलकर काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश के गठन के बाद राज्य में पहली बार है जब यहां का राज्यपाल सेना से नहीं है। हालांकि श्री राजखोवा भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *