प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री ‘असली’ है : डीयू रजिस्ट्रार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री ‘असली’ है : डीयू रजिस्ट्रार

विसंगति के आरोपों को तवज्जो नहीं देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीए की डिग्री ‘‘असली’’ है जैसा कि भाजपा ने प्रसारित किया है और इसके पास उनके स्नातक को लेकर सभी संबंधित रिकॉर्ड हैं। विश्वविद्यालय ने उनकी डिग्री में 1979 के जिक्र को ‘‘मामूली खामी’’ करार दिया जबकि वह एक वर्ष पहले ही पास हो चुके थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरूण दास का स्पष्टीकरण मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चल रहे विवादों के बीच आया है जिसमें आप उनके बीए की डिग्री के असली होने पर सवाल खड़ा कर रही है।

आप प्रतिनिधिमंडल के विश्वविद्यालय जाकर मोदी की डिग्री का ब्यौरा मांगने के कुछ घंटे बाद उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की है और यह पाया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री असली है। वह 1978 में परीक्षा में पास हुए और 1979 में उन्हें डिग्री दी गई।’’ उनके अंक पत्र और डिग्री सर्टिफिकेट में आप द्वारा विसंगति के आरोप लगाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘दो अंकपत्रों के नाम में विसंगति विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में भी है।’’ दास ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय अपने हर छात्र की निजता बनाए रखना चाहता है। मीडिया की खबरों को देखते हुए हम कहना चाहेंगे कि नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने कला में स्नातक किया है। उनका पंजीकरण संख्या सीसी 594..74 है और उनकी परीक्षा का रोल नंबर 16594 है।’’ अंकपत्रों में मोदी के नाम में बदलाव के बारे में पूछने पर दास ने कहा कि यह आम गलती है जहां तक बीच के नाम का सवाल है। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे छात्र भी इस तरह की गलतियां बताते हैं और आग्रह पर उनमें सुधार किया जाता है।’’

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *