रामनाथ कोविंद देश के नये राष्ट्रपति निर्वाचित
रामनाथ कोविंद देश के नये राष्ट्रपति निर्वाचित

राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं ।आज भारी बहुमत से उन्हें देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया गया।

राष्ट्रपति चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पराजित किया । कोविंद को निर्वाचक मंडल में 65 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए ।

71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता है जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे । कोविंद को 2930 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 7,02,044 मत है।

उनसे पूर्व के. आर नारायणन दलित समुदाय से देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

कोविंद भाजपा के पहले सदस्य हैं जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं और उन्हें 1844 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 3,67,314 है।

राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में 4,896 मतदाता है जिसमें से 4,120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *