‘सेक्रेड गेम्स’ से मशहूर हुई एक्‍ट्रेस राजश्री देशपांडे

सुभाष शिरढोनकर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कृषक मजदूर परिवार में पैदा हुई एक्‍ट्रेस राजश्री देशपांडे तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनका बचपन औरंगाबाद में बीता ।

स्कूल के दिनों से ही राजश्री ड्रामा में हिस्सा लेने लगी थी। डांस में रुचि थी तो एक आर्केस्ट्रा का हिस्सा बन कर गांव-गांव जाकर लावणी परफॉर्म करने लगीं।

आगे की पढाई के लिए राजश्री, औरंगाबाद से निकलकर पुणे पहुंची। वहां सिम्बॉयसिस कॉलेज से उन्‍होंने लॉ की पढ़ाई की। उन्‍होंने सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से विज्ञापन में स्नातकोत्तर की डिग्री भी हासिल की है।

अपनी जिद और मेहनत के दम पर राजश्री ने खुद की ऐड एजेंसी खोली और खूब पैसे भी कमाए लेकिन जल्द ही उन्हें अपना लक्ष्य मिल गया और वह मुंबई आ गईं। यहां आकर उन्‍होंने फिल्‍म मेकर सुभाष घई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में एडमिशन लिया और फिल्म निर्माण में डिप्लोमा किया ।

वहां से पास आउट होने पर राजश्री नसीरुद्दीन शाह के साथ थिएटर का हिस्सा बनी । उन्‍होंने फिल्‍मों के लिए खूब सारे ऑडिशन दिए। वह शुरुआत के लगभग सारे ऑडिशन में फेल हुई।

लेकिन 2012 में आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘तलाश’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ राजश्री को बॉलीवुड में डेब्‍यू का अवसर मिला। फिर वह टेलीविजन पर चली गईं और ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ (2012-2013) और ’24’ (2013) में दिखाई दीं।

सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ (2014) की एक छोटी सी भूमिका से उन्‍होंने बॉलीवुड में वापसी की। साल 2015 की मलयालम फिल्म ‘हराम’ में उन्‍होंने अमीना की भूमिका निभाई ।

राजश्री देशपांडे की अन्‍य बॉलीवुड फिल्‍मों में ‘मुंबई सेंट्रल’ (2016) और ‘सेक्सी दुर्गा’ (2017) के नाम शामिल हैं। रिलीज से पहले फिल्‍म ‘सेक्सी दुर्गा’ (2017) के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म के नाम की वजह से राजश्री को एसिड अटैक की धमकी मिली। विवाद के चलते शुरुआत में फिल्‍म को बैन कर दिया गया लेकिन बाद में ‘एस दुर्गा’ (2017) टाइटल के साथ रिलीज की परमिशन मिली।

राजश्री ने जेम्स वाटकिंस द्वारा निर्देशित ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज ‘मैकमाफिया’ (2018) के साथ डिजिटल डेब्यू किया। उसके बाद उन्‍होंने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स शो ‘सेक्रेड गेम्स’ (2018) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्‍नी सुभद्रा का किरदार निभाया।

‘सेक्रेड गेम्स’ (2018) के लिए राजश्री की जमकर प्रशंसा हुई लेकिन सीरीज मे उन पर फिल्‍माए गए एक इंटीमेसी सीन को जब मार्फ कर किसी ने उसकी क्लिप पोर्न वेबसाइट पर डाली, उसके बाद राजश्री पर पोर्न स्टार होने का आरोप भी लगा लेकिन इस सीरीज ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया।

राजश्री देशपांडे ने नंदिता दास की ‘मंटो’ (2018) में इस्मत चुगताई का किरदार निभाया। सीरीज ‘द फेम गेम’ (2022) में राजश्री को माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का मौका मिला।

वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर’ (2023) राजश्री के करियर के लिए काफी अहम रही है। इसके लिए उन्‍होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री केटेगरी में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स जीता।

राजश्री देशपांडे, जल्द ही नेटफ्लिक्‍स पर नई सीरीज ‘ब्‍लेक वारंट’ में नजर आएगी।

सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress