अबू बक्र अल बगदादी के बाद मारा गया दूसरा वरिष्ठ आतंकी
बगदाद, 14 मई (हि.स.)। आतंकवादी संगठन आइएस में अबू बक्र अल बगदादी के बाद दूसरे नंबर के आतंकी अल अफारी को हवाई हमले में मार गिराया गया है।इराक के रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मोसुल शहर के निकट अमेरिका नीत गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है।गठबंधन सेना ने कहा कि उसने बीते 24 घंटों के दौरान हवाई हमले किए। इराक के बयान के बारे में अमेरिकी अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिल पाई है।रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह हमले उस दौरान हुए जब आईएस के नेता अबू आला, अल अफारी और दूसरे लोग ताल अफार शहर की एक मस्जिद के भीतर बैठक कर रहे थे। अल अफारी आईएस में अबू बक्र अल बगदादी के बाद सबसे वरिष्ठतम लोगों में शामिल था।