नई दिल्ली: महाराष्ट्र के अहमदनगर में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी अचानक बेहाश होकर गिर पड़े। जैसे ही निति गडकरी स्टेज पर गिरे वहां अफरा तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों की मदद से आनन फानन उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी तबियत को समय रहते ही कंट्रोल किया जा सका।मीली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी का शुगर लेवल बहुत ज्यादा गिर गया था जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए। गडकरी को तुरंत मीठा खाने को दिया गया जिसके बाद अब वे स्वस्थ हैं। गडकरी ने राजभवन में जाकर राज्यपाल के साथ दोपहर का भोजन भी किया।आपको बताते चले कि नितिन गडकरी अहमदनगर में कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी। विद्यासागर राव भी मौजूद थे। कुछ देर तो नितिन गडकरी अपने साथियों के साथ स्टेज पर खड़े रहे, फिर वो अचानक स्टेज पर गिर गए।

नितिन गडकरी को बतौर परिवहन मंत्री उनके कामों को काफी सराहा जाता रहा है। उन्होंने साल 2011 में वजन घटाने के लिए ऑपरेशन कराया था। उन्होंने बैरियाट्रिक सर्जरी कराई थी, जो आमतौर पर ऐसे लोग कराते हैं, जिन्हें मोटापे की वजह से डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां होती हैं।