27elec1गत एक वर्ष में बिजली उत्पादन में 22,500 मेगावाट की वृद्धि-पीयूष गोयल
नई दिल्ली,)। केन्‍द्रीय बिजली, कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि गत एक वर्ष में बिजली उत्‍पादन क्षमता में 22 हजार पांच सौ मेगावाट की वृद्धि हुई है, जो गत दो दशक में सबसे अच्‍छी रही है । उन्‍होंने कहा कि गत वर्ष कोयला उत्‍पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण यह संभव हुआ है।
राजधानी में संवाददाता सम्‍मेलन में गोयल ने कहा कि इस वर्ष के पहले दो महीनों में कोयला उत्‍पादन लगभग 12 प्रतिशत बढ़ा है। उन्‍होंने बताया कि 2020 तक कोयला उत्‍पादन बढाकर एक सौ करोड़ टन करने का लक्ष्‍य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्ष में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है । ‘द हाइएस्‍ट एवर जनरेशन कपेस्‍टी इंक्रीज इन द हिस्‍ट्री ऑफ इंडिपेंडेंट इंडिया वाज अचीव्‍ड लास्‍ट इयर’ यह शुरूआत कितनी अच्‍छी हुई है और इस शुरूआत से आगे के आने वाले काम का आपको झलक मिलती है।
श्री गोयल ने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य बिजली की बचत के लिए हर परिवार को एल ई डी बल्‍ब उपलब्‍ध कराना है । उन्‍होंने कहा कि एक एल ई डी बल्‍ब की कीमत काफी कम होकर इस वर्ष 82 रूपये पर आ गयी है जो कि पिछले वर्ष तीन सौ दस रूपये थी। श्री गोयल ने कहा कि बिजली की कमी का स्‍तर अब तक के सबसे कम तीन दशमलव छह प्रतिशत पर आ गया है। गोयल ने इन मंत्रालयों की ई-बुक ‘उज्‍ज्‍वल भारत’ का अनावरण किया । उन्‍होंने इन मंत्रालयों की एकीकृत वेबसाइट का शुभारम्‍भ भी किया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *