राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में आज एक जीप और ट्रक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में जीप में सवार 12 लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी :हनुमानगढ टाउन: अनवर खान ने यह जानकारी दी।
यह हादसा रावतसर – हनुमानगढ मेगा राजमार्ग पर हुआ। शव अस्पताल के शवगृह में रखे गये हंै। इस मामले में अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है।
( Source – PTI )