बिजली बढ़ोत्तरी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जाएं केजरीवाल : कांग्रेस
नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली में आगामी तीन हफ्तों में बिजली की दरों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने पर प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने केजरीवाल सरकार पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है । मुखर्जी ने कहा, “ केजरीवाल अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकते हैं, परन्तु जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना उन्हें जरूरी नहीं लगता ।”मुखर्जी ने कहा, “ केजरीवाल केंद्र सरकार से अपने हक़ की लड़ाई के लिए बार-बार न्यायालय तक जा सकते हैं परन्तु बिजली के अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । मुखर्जी ने आप सरकार से बिजली न्यायाधिकरण के 20 प्रतिशत बढोत्तरी के निर्देश के खिलाफ जल्द से जल्द उच्चतम न्यायालय में अपील करने का अनुरोध किया ”।उन्होंने कहा, “ केजरीवाल ने दिल्ली संवाद आयोग में बिजली के मुद्दे पर गर्मियों की कार्य योजना लाने की बात कही थी परन्तु अभी तक सरकार की तरफ से कोई योजना नही आई है । दिल्ली में बिजली की भारी कटौती को देखते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि वह तुरन्त गर्मियों की कार्य योजना ले कर आए ”।इस दौरान मुखर्जी ने कहा, ‘नगर निगम के कर्मचारियों को मार्च के महीने से वेतन नहीं मिल रहा है तथा ठेकेदारों को भी डेढ़ साल से अनुबंध की राशि नहीं दिया गया है”। उन्होंने कहा, “ भाजपा शासित नगर निगम के सारे काम ठप्प हो गए हैं क्योंकि दोनों सरकारें एक साथ काम नहीं कर पा रही हैं । हमारा दोनों सरकारों से अनुरोध है कि आपसी रंज़ीश को त्याग कर दिल्ली के लोगों के लिए काम करें