तालिबानी हमले में बीस पुलिस अधिकारियों की मौत, 16 घायल

2014-12-17-talibanतालिबानी हमले में बीस पुलिस अधिकारियों की मौत, 16 घायल
काबुल,। अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में बीस पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हमले को अंजाम देने वाले सैकड़ों तालिबानी आंतकियों ने अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत के दक्षिणी हिस्से मूसा काला जिले में पुलिस अफसरों के एक चेक प्वाइंट को निशाना बनाकर हमला किया।हेल्मंड प्रांत में पुलिस और सैन्य के संयुक्त अभियान के मुखिया मोहम्मद इस्माइल होतक ने बताया कि मूसा काला जिले में आतंकियों ने चेकप्वाइंट पर घात लगाकर हमला किया जिसमें बीस पुलिस अधिकारियों की मौत हो गऐ और सोलह अन्य घायल हो गए हैं। जहां अफगान सुरक्षा बलों ने दो महीने पहले से ही तालिबान के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है।गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा था कि समूह के लड़ाकों ने बदखशान प्रांत के यमगान जिले और कई चेकप्वाइंट्स को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इस दौरान आतंकियों ने अफगान सुरक्षा बलों के जवानों की हत्या कर हथियार भी अपने कब्जे में ले लिए थे। इसके बाद से सेना लगातार इन क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में लेने कोशिश कर रही थी और काफी हद तक इसमें कामयाब भी हो गई थी। वहीं, इस हमले से पहले 18 मई को भी बदखशान प्रांत में तालिबान के हमलों में 18 पुलिसकर्मी मारे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!