मेहमूद फारूकी पर लगा बलात्कार का आरोप गलत : अनुषा रिज्वी

Contemporary Stories of Small Towns in India : Bollywood filmmaker Anusha Rizvi during the Knowledge series 2012 session on Contemporary Stories of Small Towns in India at the 6th NFDC Film Bazaar 2012 at the Marriott Hotel, Panjim, Goa, India on November 23, 2012. (Rupesh Khot/SOLARIS IMAGES)

Contemporary Stories of Small Towns in India : Bollywood filmmaker Anusha Rizvi during the Knowledge series 2012 session on Contemporary Stories of Small Towns in India at the 6th NFDC Film Bazaar 2012 at the Marriott Hotel, Panjim, Goa, India on November 23, 2012. (Rupesh Khot/SOLARIS IMAGES)मेहमूद फारूकी पर लगा बलात्कार का आरोप गलत : अनुषा रिज्वी
नई दिल्ली,।‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक मेहमूद फारूकी पर एक अमेरिकी छात्रा द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप को उनकी पत्नी अनुषा रिज्वी ने गलत बताया है । इस मामले में फारूकी की पत्नी अनुषा रिज्वी ने अपने एक बयान में कहा, मेहमूद फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला, वो थाने में पेश हो गए। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन पर लगी यह शिकायत गलत है जो तोड़-मरोड़कर की गई है और देर से हुई है। हम इसके अलावा और कोई बात नहीं करना चाहते क्योंकि मामले की जांच चल रही है।उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे जिसमें सच सामने आएगा। इसी बीच हम दोस्तों, साथियों और शुभचिंतकों से मिले सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं।’अनुषा ने आगे कहा, ‘हम इस लड़ाई को तब तक लड़ते रहेंगे जब तक सच लोगों के सामने नहीं आ जाता। हमें इसका पूरा विश्वास है।’एक अमेरिकी महिला ने मोहम्मद फारूकी पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कालोनी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है जिसके बाद पुलिस ने फारूकी को हिरासत में ले लिया है । गौरतलब है कि फारुकी के खिलाफ महिला ने थाने में 28 मार्च को मामला दर्ज कराया था। फारुकी पर दिल्ली के सुखदेव विहार में बलात्कार करने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!