
वर्ष 2019 में होने वाले महा-मुकाबले से पूर्व अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को गंभीर चुनौती देने के उद्देश्य से भाजपा लोगों का दिल जीतने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रही है।
ऐसे में भला बंगाल का दिल जीतने के लिए मछली, संगीत और खेल से बेहतर भला और क्या हो सकता है।
ऐसे में भाजपा लोगों के बीच लोकप्रिय होने के लिए पूरे राज्य में मछली महोत्सव, एक संगीत महोत्सव और दो महीने तक चलने वाले खेल कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है।
वास्तव में भाजपा ने पहले ही इस दिशा में कदम बढ़ा चुकी है और वह फुटबॉल मैचों, क्रिकेट और कबड्डी टूर्नामेंटों का आयोजन कर रही है।
भाजपा और संघ परिवार के साथ करीबी रूप से जुड़े कुछ भाजपाईयों ने एक मछली महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘बंगाल के लोगों को खेल और संगीत से प्रेम है। फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक और कबड्डी से लेकर कैरम तक इस राज्य के लोगों को खेल पसंद है। ऐसे में हमने पूरे राज्य में दो महीने तक खेल टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया है। हमने अपनी युवा शाखा को इन महोत्सवों का आयोजन करने को कहा है।’’
( Source – PTI )