दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज जस्टिस : रिटायर्ड : विक्रमजीत सेन को डीडीसीए का नया प्रशासक नियुक्त किया जो जस्टिस : रिटायर्ड : मुकुल मुद्गल की जगह लेंगे जो इस पद पर बने नहीं रहना चाहते ।
जस्टिस एस रविंद्र भट और दीपा शर्मा ने कई निर्देश जारी किये जिनमें डीडीसीए के गठन संबंधी अनुच्छेद में संशोधन शामिल है ।
उन्होंने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के 2012 . 13, 2013 . 14, 2014 . 15 के खातों के बाहरी आडिटर द्वारा आडिट के भी आदेश दिये ।
पीठ ने यह भी कहा कि जस्टिस सेन डीडीसीए की कार्य और खेल समितियों के पुनर्गठन के लिये डीडीसीए सदस्यों की बैठक की भी मांग करेंगे ।
पीठ ने यह भी कहा वह इस मामले पर नजर रखेगी और प्रशासक जरूरत पड़ने पर आवधिक रिपोर्ट जमा कर सकते हैं ।
अदालत ने पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस : रिटायर्ड : मुकुल मुद्गल को स्टेडियम में मैचों के आयोजन की देखरेख के लिये नियुक्त किया था । डीडीसीए में कथित अनियमितताओं के आरोपों के चलते उन्हें संघ के कामकाज की देखरेख के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था
( Source – PTI )