मुंबई। जनता की यातायात की समस्या को हल करने के लिए बोरीवली (वेस्ट) में स्थित सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता ने सांसद गोपाल शेट्टी से मांग किया है कि बोरीवली से थाने जानेवाली सुरंग के रास्ते को जल्दी जल्द पूरा किया जाय और उस पर ठोस कार्य हो, मालाड के मढ़ जेट्टी से कांदिवली (ईस्ट) के लोखंडवाला के लिए मोनो रेल चलाने की दिशा में काम किया जाय, बांद्रा से दहिसर के एस वी रोड के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाया जाय और मुंबई की लोकल ट्रेनों में मेट्रो ट्रैन की तरह ऑटोमैटिक बंद होने दरवाजा लगाया जाय। जिससे लोगों का समय बर्बाद कम हो और ट्रैफिक की समस्या कम हो। सामाजिक संस्था’गांधी विचार मंच’ के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता कहते है,” सांसद गोपाल शेट्टी हमेशा जनता की समस्या का हल निकालते है और उनके लिए काम करते है। जिसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूँ। गोपाल शेट्टी जी से हमारी संस्था की तरफ से अनुरोध है कि वे जनता की इन चारों समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस कार्य करे तथा इसे दूर करने का और करवाने की कोशिश करे। जिससे जनता की यातायात की समस्या दूर हो, समय बर्बाद ना हो और लोकल ट्रेनों में मेट्रो ट्रैन की तरह ऑटोमैटिक बंद होने दरवाजा लगाया जाएगा तो ट्रैन से गिर कर मरनेवालों की संख्या कम होगी और कई परिवार बर्बाद होने से बच जाएंगे।”         

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *