हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से आज शुरू की गई। कई सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन के लिए गतिशील किराया लागू है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बजट के समय सरकार ने चार नयी ट्रेनें- हमसफर, अंत्योदय, उदय और तेजस- शुरू करने का निर्णय किया था। ‘‘ इनमें से पहली हमसफर एक्सप्रेस आज शुरू की गई जो उत्तर प्रदेश के लिए है। इसी तरह गतिमान एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस भी सबसे पहले उत्तर प्रदेश में शुरू की गई थी।’’ प्रभु ने कहा, ‘‘इस हमसफर ट्रेन में उच्च गुणवत्ता के पर्दे, यात्री सूचना प्रणाली जैसी नवीनतम प्रौद्योगिकियां हैं जिससे इस ट्रेन में सुखद यात्रा का अनुभव होगा।’’ इस साप्ताहिक हमसफर सेवा में आग और धुंआ पहचानने वाली प्रणाली जैसी सुरक्षा खूबियां भी हैं और साथ ही इसके ज्यादातर हिस्से अग्नि-रोधक सामग्रियों से बने हैं।
उन्होंने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियों की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन दिया। प्रभु ने कहा कि जल्द ही और हमसफर ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
( Source – PTI )