सामाजिक संस्था,’एकता मंच’ द्वारा ‘महाराष्ट्र फ्लड रिलीफ रैली’ सफलतापूर्वक सम्पन्न

मुंबई।सामाजिक संस्था,’एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी अजय कौल द्वारा आयोजित ‘ महाराष्ट्र फ्लड रिलीफ रैली’ बुधवार 14 अगस्त 2019 को चिल्ड्रेन वेलफेयर सेंटर स्कूल से पूरे यारी रोड, सात बंगला और वर्सोवा में निकली गई जोकि सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।जिसमें हजरों लोगो ने तथा वहाँ के तमाम सामाजिक संस्थाओं,आसपास के कॉलेजो के विद्यार्थियों ने और आसपास के सभी रहवासियों ने हिस्सा लिया।संस्था,’एकता मंच’ के जनरल सेक्रेटरी श्री अजय कौल ने इस अवसर पर कहा,”आज महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से काफी गाँवो और जिलों में लाखों परिवार इससे प्रभावित हुए है और लोग मदद की उम्मीद लगाएं बैठे है।उनके इस दुख की घड़ी में साथ देना हमारी जिम्मेदारी है।आज ज्यादातर लोग महाराष्ट्र के मुम्बई शहर की वजह से व्यापार ,नौकरी व कामधंधा कर रहे है।इसलिए हमें महाराष्ट्र के लोगो के बारे में सोचना चाहिए और हमारे लोगो के काम आना चाहिए।इसलिए सभी को चाहिए के वे इसके लिए दिलखोलकर मदद करे।हम लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश कर रहे है।”

       चिल्ड्रेन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के एक्टिविटी चेयरमैन श्री प्रशांत काशिद ने रैली में आए सभी  लोगों को शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!