एक बार पुनः स्थिर सरकार देश को मिली

एक बार पुनः स्थिर सरकार देश को मिली है, यह करोड़ों भारतीयों का भाग्य है. यह राष्ट्रीय
शक्तियों की विजय है.
लोकतंत्र की इस विजय की यात्रा में जिन जिनका योगदान रहा उन सभी का अभिनंदन.
लोकतंत्र का आदर्श विश्व के सम्मुख एक बार पुनः प्रस्तुत हुआ है.
हम विश्वास व्यक्त करते हैं कि नूतन सरकार जन सामान्यों की भाव – भावनाओं के साथ ही
इच्छा – आकांक्षाओं को भी पूर्ण करने में सफल सिद्ध होगी.
सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया के साथ ही समस्त कटुताएं समाप्त हों और विनम्रता के साथ व्यक्त जन
भावनाओं का स्वागत हो.

  • भय्याजी जोशी
    सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए आनंद का दिन है – डॉ. मनमोहन वैद्य
यह चुनाव भारत की दो भिन्न अवधारणाओं (Idea of Bharat) के बीच था. एक तरफ भारत
की प्राचीन अध्यात्म आधारित एकात्म (Integral), सर्वांगीण (Holistic) और सर्वसमावेशक
(All inclusive) जीवनदृष्टि या चिंतन है. जिसे दुनिया में हिन्दू जीवन दृष्टि या हिन्दू चिंतन के
नाम से जाना जाता रहा है.
दूसरी ओर वह अभारतीय दृष्टि थी जो भारत को अनेक अस्मिताओं में (identities) बाँट कर
देखती रही है. और अपने निहित स्वार्थ के लिए समाज को जाति, भाषा, प्रदेश या उपासना पंथ
(religion) के नाम पर बाँटने का काम करती रही है. इस exclusion और बाँटने की राजनीति
करने वालों ने हमेशा समाज को जोड़ने वाली, एकात्म दृष्टि से देखने वाली शक्ति का विरोध ही
किया है. और इस के बारे में तरह तरह के आधारहीन, झूठे आरोप लगाकर ग़लतफ़हमी निर्माण
करने का प्रयास किया है.
स्वतंत्रता के साथ ही चल रही यह वैचारिक लड़ाई अभी एक निर्णायक मोड़ पर आ पहुँची है.
यह चुनाव इस लड़ाई का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. समाज एक होने लगा, तो बाँट कर राजनीति
करने वालों का धरातल खिसकने लगा. इसलिए सब बाँटने वालों ने इकट्ठे आ कर, एक दूसरे का
साथ देकर इस जोड़ने वाली शक्ति का सामना करने का प्रयास किया.
भारत की सुविज्ञ, बुद्धिमान जनता ने जोड़ने वाले, सर्वसमावेशक भारत का समर्थन कर सभी के
विकास के सूत्र को विजयी बनाया है. भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आश्वासक और
आनंद का यह  दिन है. भारत की जनता इसके लिए बधाई की पात्र है. इस वैचारिक लड़ाई में
भारत के पक्ष के मज़बूत नेतृत्व का और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन.
डॉ. मनमोहन वैद्य
सह सरकार्यवाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!