12_sardar_singh_jp_1549341fहम पोलैंड को हल्के में नहीं ले रहे-सरदार सिंह
नई दिल्ली,। हॉकी विश्व लीग सेमीफिनल के पहले मैच में फ्रांस को 3-2 से हराने के बाद उत्साहित भारतीय टीम के नजरें पोलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर है। यह मैच 23 जून को खेला जायेगा। पहले मैच में मिली जीत से उत्साहित भारतीय टीम एफआईएच रैकिंग में 17वें नंबर पर काबिज पोलैंड को हल्के में नहीं ले रही है। भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि पौलैंड की टीम काफी अच्छी टीम है। यदि वे विश्व लीग के सेमीफाइनल में आये हैं तो इसका मतलब है उनकी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। हम उनको हल्के में नहीं ले रहे हैं क्योंकि वो कभी भी मैच को अपनी ओर मोड़ सकते हैं।उन्होंने कहा कि सिडनी ओलंपिक में उनके खिलाफ मिली हार याद है और हम उस मैच में किये गये गलतियों को नहीं दोहरायेंगे। हम गेंद को अपने पास रखने और आखिरी मिनट में तेज खेल खेलने की योजना जारी रखेंगे। फ्रांस के खिलाफ मिली जीत से हमें ताकत मिली है और हम केवल जीतने के लिए खेलेंगे। वहीं, भारतीय टीम के मुख्य कोच पॉल वेन एस ने कहा कि पहला मैच हमारे लिए अच्छा रहा और हम अपने इसी फार्म को दूसरे मैच में भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम पोलैंड को हल्के में नहीं ले रहे हैं। क्योंकि उनकी टीम में कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिनसे हमें सजग रहने की जरुरत है। हम अपने पहले मैच की रणनीति को दूसरे मैच में भी जारी रखेंगे, लेकिन टीम संयोजन में कुछ बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी है और मैं चाहता हूं कि उन्हे ज्यादा से ज्यादा मौका मिले।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *