22sf-yoga2देश की अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल :जेटली
सैन फ्रांसिस्को,।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में विश्वसनीयता आंशिक तौर पर बहाल कर ली गई है और यह गति अगले दो साल तक निरंतर बरकरार रहनी चाहिए ताकि दुनिया के निवेशकों का भरोसा जीता जा सके।जेटली यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नेतृत्व करने आए थे। उन्होंने कहा कि भारत को चार-पांच साल की नरमी के बाद रफ्तार पकड़ते देखकर निवेशकों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें इसे बहाल करना है – आंशिक तौर पर हमने कर लिया है और अगले एक-दो साल में हमें भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल करना जारी रखना है। तभी विश्व भर के निवेशक आश्वस्त महसूस करेंगे। शुरूआती संकेत अच्छे हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस गति को कुछ समय तक बरकरार रखना होगा। निवेशकों में भारी उत्साह की वजह के बारे में उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि सुधार प्रक्रिया स्पष्ट है और सरकार की सोच साफ है। बहुत से बदलाव प्रक्रिया में चल रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *