मुंबई: टीवी जगत का काफी पुराना व लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चहेते डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल निभा रहे एक्टर कवी कुमार आज़ाद का निधन हो गया। निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। कवी की मौत से इंडस्ट्री शोकाकुल है।टेलीवीजन पर उन्हें काफी पसंद किया जाता। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एक्टर के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। उनकी मौत के बात कुछ दिन पहले किया हुआ उनका ट्वीट सबको बहुत याद आ रहा है जिसमे उन्होंने कहा था कि किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो। हर लम्हा जियो।बता दें, उन्होंने काफी समय पहले 80 वजन सर्जरी से कम किया था इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की जिंदगी में काफी आसानी हो गई थी।