विश्व का पहला जू एंड रेस्क्यू सेंटर मध्यप्रदेश में
भोपाल, 23 मई (हि.स.)। विश्व का पहला जू एंड रेस्क्यू सेंटर मध्यप्रदेश में बनकर तैयार है, जिसे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली में ए.डी.जी. वाइल्ड लाईफ विनोद रंजन की अध्यक्षता में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की तकनीकी समिति की बैठक में मध्यप्रदेश के रीवा संभाग में स्थित मुकुन्दपुर जू एण्ड रेस्क्यू सेन्टर और व्हाईट टाईगर सफारी को मान्यता मिल गई है। यह विश्व का पहला जू एंड रेस्क्यू सेंटर है।केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की तकनीकी समिति ने मुकुन्दपुर जू एण्ड रेस्क्यू सेन्टर और व्हाईट टाईगर सफारी, सतना को वन्य प्राणी अधिनियम की धारा-38 एच के तहत 2 वर्ष के लिए मान्यता दी गई है। साथ ही एनिमल एक्सचेन्ज की अनुमति भी वन विहार, भोपाल से मुकुन्दपुर जू के लिए दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है।