सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने अब ‘न्यूज नेशन’ से की नई पारी की शुरुआत

“जी मीडिया” से हाल ही में विदाई लेने के बाद, अब सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने अपने नए सफर की शुरुआत कर दी है। आधारित सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अब ‘न्यूज नेशन’ के साथ जुड़ लिया है।

रोहित रंजन ने जुलाई 2023 में ‘जी मीडिया’ को अलविदा कहा था। उन्होंने हाल के पारस्परिक समय में ‘जी न्यूज’ (Zee News) के प्राइम टाइम शो ‘डीएनए’ (DNA) का होस्ट किया था, फिर इस शो की मुख्य उपस्थिति को सौंपते हुए जाने-माने अभिनेता और टीवी सीरियल में ‘कृष्ण’ की भूमिका में प्रसिद्ध हुए सौरभ राज को शो का होस्ट बनाया गया। इससे पहले, यह शो वरिष्ठ पत्रकार और प्रमुख न्यूज एंकर सुधीर चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा था।

रोहित रंजन का जन्म दिल्ली के निकट स्थित गाजियाबाद में हुआ था। उन्होंने अपने पत्रकारिता कैरियर में ‘जी न्यूज’, ‘जी हिन्दुस्तान’, न्यूज वर्ल्ड इंडिया और ‘पी7’ जैसे प्रमुख चैनलों के साथ काम किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *