दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण पंचायत 360 महासंघ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के गांवों को लाल डोरा फ्री कराने और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू करने की लगाई गूहार

————-

दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण पंचायत 360 महासंघ के अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके उनसे हरियाणा की तर्ज पर दिल्ली के गांवों को भी लाल डोरा फ्री करने एवं प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू करके सभी को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए गुहार लगाई है। वत्स ने कहा हे कि दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में गावों को लाल डोरा फ्री कर दिया गया है और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू करके लोगों को उनकी संपत्ति के मालिकाना प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के गांवों के लोगों को इस सुविधा से महरूम किया गया है। जिसके कारण लाखों ग्रामीणों को हर रोज रोजमर्रा की जरूरत के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। स्वामित्व प्रमाणपत्र के अभाव में बिजली कंपनियां और दिल्ली जल बोर्ड लोगों को बिजली और पानी के नए कनेक्शन नहीं दे रहा है। लोगों से डीडीए की एन,ओ,सी मांगी जा रही है और डीडीए ऐसी कोई एन,ओ,सी जारी नहीं कर रहा है। दिल्ली के 360गावों के लाखों ग्रामीण अंग्रेजों के समय बनाएं गये लाल डोरे में आजादी के 73 सालों बाद भी कैद हैं। अब उन्हें भी लाल डोरा से मुक्ति चाहिए। ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें भी उनकी संपत्ति का मालिकाना हक प्रमाण पत्र सरकार जारी करे ताकि वह आसानी से बैंकों से ऋण ले सकें। बिजली ओर पानी के नये कनैक्शन ले सकें।उनका जीवन सरल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here