दीनदयाल मण्डल ने चलाया बस स्टेण्ड परिसर पर स्वच्छता अभियान

सेवा पखवाडा में शहर को बनाएं स्वच्छ व सुंदर – विधायक परिहार
नीमच। गुरूवार को दीनदयाल मण्डल ने सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत शहर के बस स्टेण्ड परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमच विधायक विधायक दिलीपसिंह परिहार ने श्री स्वयं सिद्ध विनायक गणेश मंदिर व बस स्टैंड परिसर की मुख्य सड़क पर साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया और वृक्षारोपण भी किया। श्रमदान पश्चात् श्री गणेश मंदिर में हवन कर प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज में समरसता का संदेश दिया है जिसमें राजा और रंक दोनों मिलकर सफाई कर रहे हैं। जहां साफ सफाई रहती है वहां हानिकारक कीटाणुओं का वास नहीं होता। गंदगी से अनेकों प्रकार के बीमारियों की कीटाणुओं का जन्म होता है। हमें प्रतिदिन अपने आस पास के स्थानों की साफ सफाई करना चाहिए, इससे शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता धाकड़, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा, पार्षद गण, दीनदयाल मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *