नीमच। थैलेसीमिया और स्किल सेल विषय पर आयोजित दो दिवसीय तीसरी राष्ट्रीय कार्यशाला में पी०जी० कालेज नीमच के प्राचार्य डा.प्रशात मिश्रा, 5 एम०पी० बटा. एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले. डा. महेन्द्र कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राकेश कस्वाँ के नेतृत्व में कैडेटस और स्वयसेवकों द्वारा ‘इस कार्यशाला में भाग लेने वाले डेलीगेटस-थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों और उनके अभिभावको का पंजीयन करना आई डी कार्ड प्रदान करना , नर्सिंग स्टॉफ़ के साथ मिल कर जांच हेतु लिये जाने वाले लार और ब्लड सम्पलिंग में सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यशाला के समापन दिवस पर कैडेटस और स्वयसेवकों द्वारा देश के विभिन्न स्थानों के प्रतिष्ठित अस्पतालों और शोध केन्द्रो से पधारे चिकित्सको को ओपीडी में दिखाने हेतु उपस्थित मरीजो के पंजीयन का कार्य करते हुए अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करने के साथ साथ आम जन को जागरूक करने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चेतना रैली भी निकाली गई ।
थैलेसीमिया खून से जुड़ी बीमारी है, जिसमें ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन, सामान्य से कम मात्रा में होता है।यह वंशानुगत रक्त विकार है जिसमें शरीर में सामान्य से कम ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) और कम लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं। इसमें थकान, कमज़ोरी, पीलापन और धीमी रफ़्तार से विकास जैसे लक्षण शामिल हैं हो सकता है कि सामान्य मामलों में इलाज की ज़रूरत ना हो। लेकिन गंभीर मामलों में खून चढ़ाने, या डोनेट की गईं स्टेम कोशिकाओं के प्रत्यारोपण (डोनर स्टेम सेल ट्रांसप्लांट) की ज़रूरत हो सकती है।
म०प्र०थैलेसीमिया जनजागरण सोसायटी तथा अन्नपुर्णा न्यास के तत्वाधान में सम्पन्न इस कार्यशाला के मुख्य समन्वयक श्री सत्येन्द सिंह राठौर,श्री राकेश पप्पु जैन (पूर्व नपा अध्यक्ष नीमच) द्वारा पी०जी०कालेज नीमच, 5 एमपी एनसीसी बटालियन के प्रति इस अमूल्य सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए जीरन महाविद्यालय मे पदस्थ प्रो०आशीष सोनी जिला सचिव आरोग्य भारती ,जिला संगठक एनएसएस द्वारा बताया गया किया गया कि एनसीसी और एनएसएस राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सभी कार्यक्रमों में आवश्यक मदद हेतु सदैव अग्रिम पंक्ति के संगठन रहे है।