डायमंड रोटरी डांडिया बड़ा गरबा पंडाल, स्पेशल साउंड इफेक्ट, पर्याप्त दर्शक दीर्घा के साथ भव्य भक्तिमय माहौल में गरबा आराधना देखने दूर-दूर से आ रहे माता रानी के भक्ति

अंचल के सबसे बड़े गरबा महोत्सव डायमंड रोटरी डांडिया रास उल्लास में गरबा का उत्साह अपने चरम पर है। डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दिपक मूंदड़ा व आशीष गर्ग बामन बर्डी ने संयुक्त रूप से बताया कि अरुल अशोक गंगानगर प्रेजेंट्स डायमंड रोटरी डांडिया नवरात्रि भक्ति पर्व में बढ़ते दिन के साथ डायमंड रोटरी डांडिया महोत्सव में गरबा भक्ति अपने चरम पर दिखाई दे रही है। 

28 से अधिक ग्रुप 292 से अधिक गरबा धारी, 10 हजार स्क्वेयर फीट का गरबा पांडाल, थिरकने पर मजबूर कर देने वाला साउंड, पर्याप्त दर्शक दीर्घा, बड़ा पार्किंग स्पेस, सुरक्षित प्रांगण स्थल इन्हीं सब विशेषताओं के साथ बीते 8 सालों से अंचल में भव्यता बिखेर रहे डायमंड रोटरी डांडिया पूरे जोश उमंग के साथ शुरू हुआ। जब भक्ति की शक्ति जागृत करते हुए माता रानी की आरती के बाद थिरक उठेंगे कदम। दूधिया रोशनी में नहाया हुआ पंडाल सतरंगी पहनावे से सझे धजे गरबा धारी और पूर्ण पारिवारिक धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण के साथ डायमंड रोटरी डांडिया आयोजन स्थल पर अपनी श्रेष्ठतम प्रस्तुतियां देने लगे।

जिले के इस गरबा उत्सव की गूंज मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में है। डायमंड रोटरी डांडिया गरबा में भाग लेने और देखने के लिए दूर-दूर से माता रानी के भक्त जन आ रहे हैं।

10 दिवसीय गरबा उत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां भक्ति शक्ति और संस्कृति के साथ प्रदर्शित की जा रही है। पंडाल में माताजी का भव्य चमत्कारी दरबार, पर्यावरण के लिए सुरक्षित माता की मूरत, गरबा रास करने के लिए विशाल गरबा पंडाल, बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित आयोजन, महिला सुरक्षाकर्मी, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी सहित अनेको सुविधाओं के साथ डायमंड रोटरी डांडिया लगातार जारी है।

रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव आशीष सैनी और कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने बताया कि अतिथियों ने गरबा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी की आरती की पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं इस बार भी कई ग्रुप ने रोजाना एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया है।

22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस गरबा आयोजन के प्राइम स्पॉन्सर हैं जय श्री गणेश ट्रेवल्स, ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, किडजी स्कूल, सेनी पान, को स्पॉन्सर है नित्यम आर्ट ज्वैलर्स, लस्सी मक्खन दा ढाबा, गोपी मिष्ठान, प्लेयर्स फ्यूजन, मंगलम होटल एंड रिजॉर्ट्स, द ब्रांड हब इलेक्ट्रॉनिक होम किचन अप्लायंसेज, शर्मा टिंबर प्लाईवुड, सुराना सैनिटरी, मैट्रिक्स फैमिली सेलून, होटल राजस्थानी, श्री एस आर ग्रुप ऑफ कॉलेज, द होली फूड कैफे एंड रेस्टोरेंट,बी एल नागदा कॉन्ट्रेक्टर और इंजीनियर और अरिहंत फ्लेक्स ।

डांडिया आयोजन व्यवस्थाओं को संभालने में रोटरी क्लब डायमंड के कमल आंजना, दीपक ऐरन, सुमित मित्तल, धीरज गांधी, गुणवंत जैन, दिलीप जोशी, हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा, गोपाल शर्मा, अभय नाहर, अनुज माहेश्वरी, गोविंद सैनी, हिमांशु अहीर, करणवीर सिंह,लोकेन्द्र अग्रवाल, पंकज मुंडरा, प्रमोद शर्मा, प्रवीण गोदावत, राज साहू, संदीप दरक, संजय सोनी, सिद्धार्थ जैन, सोहित पोरवाल, सुनील सोनी अजीत कोठीफोडा, संजय कोठारी, आशीष गर्ग (गगन), पंकज मूंदड़ा सहित सभी रोटरी डायमंड सदस्य गण व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *