ने जनहित मेें सीखी बिहार की जनता की भाषा और राजभाषा हिंदी।
देश-दुनिया के बहुत सारे लोगों को ध्यान होगा कि 2022 वर्ष पूर्व पटना उच्च न्यायालय में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मा. श्री पवन कुमार भीमप्पा बजंथ्री जो अब पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं, उनके और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री इंद्रदेव प्रसाद के बीच एक बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। इस वीडियो में पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता श्री इंद्रदेव प्रसाद द्वारा हिंदी में अपनी बात रखने पर न्यायमूर्ति अंग्रेजी में यह कह रहे थे, “आपको क्या लगता है कि जो आप हिंदी में कह रहे हैं, मैं उसे समझ सकता हूं?” उस पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री इंद्रदेव प्रसाद ने कहा था, ‘ हजूर यही तो रोना है कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती।’ यह वीडियो अभी भी कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर चलता हुआ दिखाई देता है। पिछले दिनों उन्हीं माननीय न्यायमूर्ति का एक नया ही रूप देखने को मिला। जब अधिवक्ता इंद्रदेव प्रसाद एक बार फिर अदालत में उनके सामने उपस्थित हुए तुम माननीय न्यायमूर्ति ने हिंदी में उनसे कहा कहिए आपकी क्या प्रार्थना है ? उसके बाद भी उन्होंने अधिवक्ता इंद्रदेव प्रसाद से जो कुछ कहा वह केवल हिंदी में ही कहा। इस बारे में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और जनभाषा हिंदी में न्याय के लिए संघर्षरत व प्रताड़ित, इंद्रदेव प्रसाद ने बताया, “न्यायमूर्ति मा. श्री पवन कुमार भीमप्पा बजंथ्री जी ने 21 सितंबर 2025 को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली तो उन्होंने अपने स्वागत समारोह दिनांक 22. 9. 2025 में अपना उद्बोधन हिंदी शब्द नमस्कार से प्रारंभ किया । उनके न्यायालय में दिनांक 22 सितंबर 25 को , मेरे मुवक्किल श्रीकांत प्रसाद का एल.पी.ए सूचीबद्ध हुआ था, जिसमें उन्होंने हमसे हिंदी में बात की और दिनांक 26 सितंबर 25 को भी जब मेरे मुवक्किल सुनील पासवान की जनहित याचिका सूचीबद्ध हुई, उसमें भी उऩ्होंने हमसे हिंदी में बात की, जो राजभाषा हिंदी का सम्मान करने का एक ऐसा उदाहरण है, जिससे लोगों को आजादी का आनंद मिल रहा है।” इसका मतलब यह है कि उन्होंने बिहार की जनभाषा, हिंदी में न्याय का महत्व समझा है और प्रयासपूर्ण ढंग से हिंदी भाषा को सीखने का प्रयास किया है। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मा. पवन कुमार भीमप्पा बजंथ्री जी का यह प्रयास जनहित की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण और अत्यंत सराहनीय है। देश के अन्य न्यायालयों में जहां अन्य न्यायमूर्ति, जो वहां की भाषा नहीं जानते, उनके लिए भी यह एक महत्वपूर्ण संदेश है। उनका यह कार्य और भाषा सीखकर बोलने का प्रयास प्रेरणास्पद है।
जनभाषा में न्याय के समर्थक और भारतीय भाषाओं को देश की व्यवस्था में स्थापित करने वाले सभी कार्यकर्ताओं की ओर से ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’ पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पटना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी जी का हार्दिक अभिनंदन करता है।