विविध

सीएम योगी आदित्यनाथ से टीएमयू चांसलर की शिष्टाचार भेंट

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात की है। कुलाधिपति के संग यूनिवर्सिटी के ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन और एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कुलाधिपति ने सामूहिक रूप में मुख्यमंत्री को यूनिवर्सिटी की ओर से श्रीराम की मूर्ति सादर भेंट की। ख़ास बात यह है, मुख्यमंत्री के ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर भेंट की फोटो समेत यह जानकारी साझा की गई है।

उल्लेखनीय है, सारगर्भित संवाद में श्री योगी से कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा साझा की। जीवीसी श्री मनीष जैन ने सीएम को बताया, एनईपी-2020 से लेकर यूजीसी की गाइड लाइंस को लेकर यूनिवर्सिटी हमेशा बेहद संजीदा है। ईडी श्री अक्षत जैन ने मुख्यमंत्री को तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो – यूपीआईटीएस-2025 की सफलता पर बधाई देते हुए बताया, ट्रेड शो में टीएमयू के तीन स्टार्ट अप्स की भी सक्रिय भागीदारी रही है। यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स ट्रेड शो से पॉजिटिव एनर्जी लेकर आए हैं। ईडी श्री जैन ने उम्मीद जताई, इन्वेस्टर्स जल्द ही यूनिवर्सिटी के संग एमओयू साइन करेंगे। श्री योगी का तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से आत्मीय रिश्ता है। वह दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर चुके हैं।