आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज और गणिनी प्रमुख श्री 105 ज्ञानमती माताजी का भी शरद पूर्णिमा को हुआ जन्म
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के जिनालय में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर विधि-विधान से पूजा अर्चना हुई। ब्रहमचारिणी डॉ. कल्पना जैन के सानिध्य में अभिषेक और शांतिधारा हुई। उल्लेखनीय है, आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज और गणिनी प्रमुख श्री 105 ज्ञानमती माताजी का जन्म भी शरद पूर्णिमा को हुआ था। आचार्य श्री विद्यासागर जी के संग-संग आचार्य श्री समयसागर जी महाराज और गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी की भी जिनालय परिवार की ओर से आरती की गई। टीएमयू के ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन ने अभिषेक और शांतिधारा की। भक्तामर दीप विधान और नवकार मंत्र का पाठ भी सामूहिक रूप से किया गया। इस अवसर पर मेडिकल के डीन एकेडमिक्स प्रो. एसके जैन, श्री धार्मिक जैन आदि के संग-संग श्रावक-श्राविकाएं भी मौजूद रहे।