विविध

दिल्ली में अटल केंटीन भाजपा का मास्टर स्ट्रोक साबित हो रही है

हर आम और खास कर रहा है दिल्ली सरकार की पहल की तारीफ, 5 रुपए में भरपेट खाना देना सराहनीय कदम 

———- 

भाजपा दिल्ली प्रदेश ने अपने चुनावी घोषणापत्र में दिल्ली की जनता से वादा किया था कि यदि वह सत्ता में आती है तो पूरी दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर अटल केंद्रीय खोलेंगे। यह बड़ी खुशी की बात है कि भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी और 25 दिसंबर 2025 को उसने अपने वायदे को पूरा करते हुए दिल्ली में अटल केंटीन शुरू कर दीं। मात्र 5 रुपए में कोई भी व्यक्ति इस केंटीन में भरपेट खाना खा सकता है। खुलने के चार दिनों में ही अटल केंटीन सुपरहिट हो गई है। हर तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अटल केंटीन के ही चर्च हैं। अटल केंटीन की अपार सफलता को देखते हुए इसकी संख्या सौ करने की बात कही जा रही है। नेशनल चाइल्ड एंड वूमन डेवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट रजि नई दिल्ली के चेयरमैन शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने अटल केंटीन को भाजपा का मास्टर स्ट्रोक कहा है। हर आम और खास दिल्ली सरकार की इस पहल का दिल खोल कर स्वागत कर रहा है। दलगत राजनीति से उपर उठकर लोग अटल केंटीन के भोजन का भरपेट लाभ ले रहे हैं। वत्स ने कहा कि दिल्ली सरकार बनने के दस महीने में ही अटल केंटीन ने तहलका मचा दिया है। इतना तो तय है कि अब दिल्ली में कोई भूखा नहीं रहेगा। वत्स ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देते हुए निकट भविष्य में अटल केंटीन का विस्तार दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, अंतरराज्यीय बस अड्डों और बड़े सरकारी अस्पतालों, सभी इंडस्ट्रियल एरिया के पास खोलने का सुझाव दिया है।