विविध

31 दिसंबर व 1 जनवरी को दोनों दिन रहेगा भंडारा, आकर्षक झांकियां रहेंगी आकर्षक का मुख्य केंद्र

चलों बुलाया आया है माता ने बुलाया है :नववर्ष के उपलक्ष्य पर देवसर धाम मे मां भगवती का विशाल जागरण 31 दिसंबर को

भिवानी – भिवानी शहर से मात्र 5 किलोमीटर दूर देवसर धाम मे 31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन होगा।यह जानकारी देते हुए देवसर धाम मंदिर के पुजारी विक्रम महाराज ने बताया कि 31 दिसंबर को रात्रि 9 बजे से माता रानी का विशाल जागरण शुरू होगा जो माता रानी की इच्छानुसार चलेगा। वहीं 31 दिसंबर व 1 जनवरी को माता रानी के भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। जागरण मे हरियाणा की प्रसिद्ध भजन गायिका अंजू सहरावत,विकास गुनिया व रोहित मंदाना पूरी रात माता रानी की महिमा का गुणगान करेंगे ,वही जागरण मे सोहन चक्रधारी ग्रुप द्वारा आकर्षक व मनमोहक झांकियां निकाली जाएगी।

पुजारी विक्रम महाराज ने बताया कि हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर माता रानी के विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है। इस बार 31 दिसंबर को जहां रात्रि में माता रानी का जागरण होगा , वहीं नववर्ष यानि 1 जनवरी को माता रानी का हवन होगा तथा माता रानी का भंडारा 31 दिसंबर व 1 जनवरी दोनों दिन रहेगा। भिवानी का देवसर धाम ऐसा धाम है,जहां भारतवर्ष से भक्तगण अपनी मन्नतें मांगने देवसर धाम में आते है और इस मन्दिर में आकर भक्तों की सारी मन्नते पूरी होती है। यह मंदिर आठ सौ साल पूर्व स्थापित किया गया था।मंदिर मे ना केवल भिवानी व हरियाणा अपितु विभिन्न राज्यों के साथ साथ विदेशों से भी श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने देवसर धाम पहुंचते है। करीब 8 सौ साल पहले पहाड़ी के पास से एक बंजारा जब अपनी गऊएं लेकर जा रहा था तो उसकी गऊएं कहीं खो गई। रात को सपने में उसे देवी मां ने दर्शन दिए तथा कहा कि पहाड़ी पर दबी मूर्ति को स्थापित करवाया जाए तो उसकी गाएं मिल जाएंगी। बंजारे ने ऐसा ही किया तथा उसकी गाएं भी मिल गई। तब से माता की वह मूर्ति मंदिर में ही है।

पुजारी विक्रम महाराज देवसर धाम