—————————
नेशनल चाइल्ड एंड वूमन डेवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट रजि नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से दिल्ली में काम कर रहे हजारों गिग वर्कर्स (डिलिवरी ब्वाय) की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें लेबर कार्ड,आयुष्मान कार्ड, 10 लाख का बीमा उपलब्ध कराने की मांग की है। गिग वर्कर्स अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्ली के लोगों को आनलाइन सामान और खाना सुलम्भ कराते हैं। गिग वर्कर्स अधिकतर दुपहिया वाहनों पर चलते हैं और देर रात तक सेवाएं देते हैं। वत्स ने स्वीटी, जोमेटो, ब्लिंकिट और अन्य आनलाइन सेवा प्रदाता कंपनियों से भी अनुरोध किया है कि वे सामान के बाक्स ओर राइडर की वर्दी पर आगे पीछे चमकीले रेडियम की पट्टियां लगाए ताकि रात में वे दुर्घटना का शिकार ना हों। वत्स ने दिल्ली के लोगों से भी आग्रह किया है कि वे गिग वर्कर्स का सम्मान करें और अपनी और से भी उनको अपनी खुशी से टिप भी दें। ताकि अपने कस्टमरों की सेवा करने वाले इन गिग वर्कर्स के परिवार भी इज्जत से जीवन यापन कर सकें। इनके काम के घंटे तय हों, कंपनियां इन्हें अपनी सीएसआर योजना से ही आर्थिक सहायता समय समय पर करें। डिलिवरी के लिए दस मिनट की समय सीमा को खत्म किया जाए। यातायात पुलिस भी इनका सहयोग करें। अधिकांश गिग वर्कर्स युवा हैं। 2026 में डिलिवरी ब्वाय गिग वर्कर्स की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, वे सुरक्षित रहकर अपने ग्राहकों की भरपूर सेवा करें। इसके लिए दिल्ली सरकार का श्रम विभाग उनका पंजीकरण कर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए।
शिक्षाविद् दयानंद वत्स