विविध सुप्रसिद्ध आलोचक माधव हाड़ा को बिहारी पुरस्कार September 30, 2022 / September 30, 2022 by प्रवक्ता ब्यूरो | Leave a Comment सुप्रसिद्ध आलोचक और राजस्थान निवासी प्रो माधव हाड़ा को के के बिड़ला फाउंडेशन के प्रतिष्ठित बिहारी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। फाउंडेशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि वर्ष 2022 के बत्तीसवें बिहारी पुरस्कार के लिए उदयपुर निवासी प्रो माधव हाड़ा की साहित्यिक आलोचना कृति 'पचरंग चोला पहर सखी री' का चयन किया गया है। इस पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न व् ढाई लाख रुपये की राशि भेंट की जाती है। यह पुरस्कार वर्ष 1991 में प्रारम्भ किया गया था। Read more » Bihari Award for eminent critic Madhav Hada