मुंबई में फिल्म निर्माता पंकज नारायण के घर पर गणपति-उत्सव की धूम

• पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी हुए शामिल
• कई युवा कलाकारों ने दी सुंदर-प्रस्तुति
• 10 वर्षीय बाल व्यास पंडित वेदांत ने भी गाया भजन

मुंबई। पूरे महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव की धूम चल रही है। इसी बीच फिल्म निर्माता पंकज नारायण तथा अथ एंटरटेनमेंट की संस्थापक अपूर्वा बजाज के घर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पधारे और गणपति उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान बिहार के जाने-माने युवा कलाकार भी उपस्थित हुए एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री के सामने सुदंर प्रस्तुति दी। ‘राम आएंगे’ के गाने से मशहूर हुईं स्वाति मिश्रा ने कई भजन गाकर सबको भाव-विभोर कर दिया, तो वहीं बिहार की बेटी प्रिया मल्लिक ने भी कई मैथिली गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। चर्चित गज़ल गायक कुमार सत्यम ने भी मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बिहार से निकलकर ये कलाकार आज पूरी दुनिया में अपनी गायिकी का परचम लहरा रहे हैं। श्री चौबे ने इसी वर्ष श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान स्वाति मिश्रा के गाने को प्रधानमंत्री के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने का स्मरण भी किया। उन्होंने गणपति उत्सव पर बिहार की सभी प्रतिभाओं को एक जगह इकट्ठा कर ऐसे आयोजन करवाने के लिए पंकज नारायण और अपूर्वा बजाज की प्रशंसा भी की। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ आए दस वर्षीय बाल व्यास पंडित वेदांत ने भी कई भजन गाकर सबका दिल जीत लिया।
इस आयोजन के साथ ही सभी कलाकारों एवं बाल व्यास पंडित वेदांत को ‘अथ सम्मान’ देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री को मिथिला परंपरा के अनुरूप पाग और अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि अथ एंटरटेनमेंट ने कुछ वर्ष पहले पूरे देश में छिपे भजन-गायिकी को तराशने के लिए ‘भजन-रत्न’ का ऑडिशन भी किया था, जिसे स्टार भारत चौनल पर ‘ओम शांति ओम’ कार्यक्रम के नाम से प्रसारित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here