BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष, डॉ. मुनीश कुमारा रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गिरोहों की बढ़ती गतिविधियों के बारे में पत्र लिखा है। पत्र में लॉरेंस बिश्नोई का, जो 2021 से तिहाड़ जेल में बंद है, तिहाड़ जेल के अंदर से विभिन्न व्यवसायियों और कलाकारों को फिरौती की कॉल करने के मामले का भी ज़िक्र किया है। LG को लिखे पत्र में, डॉ रायज़ादा ने मीडिया में प्रसारित एक खबर का ज़िक्र किया, जिसमें कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई कॉल सेंटर मालिक, कुणाल छाबड़ा को खुलेआम जेल के अंदर बैठे धमकी दे रहा था और फिरौती की मांग कर रहा था। इसमें एक अन्य दिल्ली के व्यापारी – अमन बत्रा – का भी उल्लेख है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग द्वारा फिरौती की कॉल मिली थी। ऐसा प्रतीत होता है कि जेल प्रशासन इस सब को मौन दर्शक की तरह देख रहा है। उन्होंने लिखा कि 15 जून को एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दिल्ली सरकार की पर बात करते हुए, डॉ. रायजादा ने लिखा कि तिहाड़ जेल दिल्ली के गृह मंत्रालय के अधीन है, लेकिन दिल्ली सरकार जेल में बढ़ती गिरोह गतिविधियों के प्रति बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। “यह गहरी चिंता की बात है कि दिल्ली का गृह मंत्रालय जेल के अंदर बढ़ती अराजकता के प्रति उदासीन प्रतीत होता है। जेल सुधार का केंद्र बनने के बजाय, गिरोह और भ्रष्टाचार के केंद्र बनते जा रहे हैं,” डॉ. रायजादा ने पत्र में लिखा।

बीएलपी अध्यक्ष, डॉ. मुनिश रायजादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से व्यक्तिगत मुलाकात का अनुरोध भी किया है। पत्र में उन्होंने दिल्ली राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में रुचि व्यक्त की है। बीएलपी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाग लेने की तैयारी कर रही है, जिसका मुख्य एजेंडा: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और दिल्ली राज्य में सामाजिक न्याय को वास्तविकता बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *