आचार्य श्री महाप्रज्ञ पर चांदी का सिक्का जारी
दिल्ली, 19 अगस्त 2025
आचार्य श्री महाप्रज्ञ के 105वें जन्म दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि स्वरुप भारत सरकार ने चांदी का सिक्का जारी कर दिव्य आत्मा के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। भारत की राजधानी दिल्ली में आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य डॉ. मुनिश्री अभिजीत कुमारजी एवं मुनि श्री जागृतकुमारजी के पावन सान्निध्य में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स में लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री लहर सिंह सिरोहिया की गरिमामय उपस्थिति रही। श्री गजेंद्रजी शेखावत ने अपने उद्बोधन म आचार्य श्री महाप्रज्ञ को इस युग की महान विभूति बताते हुए कहा कि उन जैसे युगपुरुष का अवतरण इस धरा का सौभाग्य था। उन्होंने देश और दुनिया को अहिंसा का प्रायोगिक दर्शन दिया और उनके द्वारा प्रणित प्रेक्षाध्यान योग की अचूक एवं प्रभावी ध्यान प्रक्रिया है। श्री शेखावत ने तेरापंथ धर्मसंघ की गुरु निष्ठा एवं अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुनिश्री अभिजीत कुमारजी द्वारा प्रेरणा प्राप्त कर उन्होंने अहमदाबाद में आचार्य प्रवर के दर्शन करने की भावना भी व्यक्त की। श्री लहर सिंह सिरोहिया ने कहा कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ की शिक्षाएं सदैव समाज का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी। मुनिश्री जागृत कुमार ने परिषद को प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवा कर प्रेक्षा प्रणेता के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुनिश्री अभिजीतकुमारजी ने अपने अनेक संस्मरण साझा करते हुए आचार्य श्री महाप्रज्ञ को श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए आचार्य श्री महाप्रज्ञ के निःशेषम् के सूत्र को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया।
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया ने अतिथियों का स्वागत किया। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से दिल्ली सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान महावीर मेमोरियल समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल पटवारी, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के प्रबंध न्यासी श्री महेंद्र नाहटा, अणुव्रत विश्वभारती के प्रबंध न्यासी श्री तेजकरण सुराणा, जैन विश्वभारती के उपाध्यक्ष श्री पन्नालाल बैद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साउथ दिल्ली तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण एवं पूर्वी दिल्ली कन्या मंडल द्वारा महाप्रज्ञ अष्टकम् की सुंदर प्रस्तुति दी गई। सुमधुर गायिका अभिलाषा बांठिया ने अपनी मनभावन प्रस्तुति से पूरे वातावरण को महाप्रज्ञ मय बना दिया। आभार ज्ञापन श्रीमती सोनाली पटावरी ने किया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन नाहटा, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री हेमंत पटावरी, श्री बजरंग बोथरा, श्री जोधराज बैद, श्री ललित नाहटा आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती सुनीता जैन ने किया।