कृष्णमयी मीरा : एकल की भव्य संगीतमय संध्या

भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय महिला विभाग के सौजन्य से 14 सितम्बर 2025 को ओ.पी. जिंदल ऑडिटोरियम, दिल्ली में ‘कृष्णमयी मीरा’ नृत्य-नाटिका का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। यह अवसर केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं था, बल्कि एक पावन प्रयास था लोगों को एकल अभियान से जोड़ने, उसके उद्देश्य से परिचित कराने और ग्रामीण अंचलों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के सपनों को साकार करने की दिशा में सहयोग जुटाने का।

संगीत और नृत्य की इस अनुपम संध्या में पद्मश्री एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित विदुषी नलिनी-कमलिनी जी ने ‘कृष्णमयी मीरा’ का ऐसा सजीव मंचन प्रस्तुत किया कि पूरा सभागार मीरा की भक्ति और कृष्णमयी रसधारा में डूब गया। दर्शक भाव-विभोर होकर बार-बार तालियों से सभागार गुंजायमान करते रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय महिला विभाग की संरक्षक श्रीमती सुलोचना गोयल, श्रीमती कुमकुम गुप्ता, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती अनुभा जैन, राष्ट्रीय चेयरपर्सन श्रीमती सोनल रासीवासिया, राष्ट्रीय प्रधान श्रीमती सीमा गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान श्रीमती अनु गुप्ता, राष्ट्रीय उपप्रधान श्रीमती माधुरी अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेह बंसल तथा दिल्ली के सभी चैप्टर की प्रधान बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्रीमती सोनल रासीवासिया ने एकल अभियान की गतिविधियों पर प्रेरणादायी प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को अभियान के उद्देश्य और उसकी उपलब्धियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही एकल झोपड़ी, जहाँ प्रत्यक्ष रूप से एकल विद्यालय का संचालन दिखाया गया। बच्चों के पाठ, खेल और शिक्षण की झलक देखकर दर्शक भावुक हो उठे और इस पहल की सराहना की।

इस पावन अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण गोयल (चेयरमैन, ट्रस्ट बोर्ड, BLSP) की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा परम पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर आनंद पीठाधीश्वर स्वामी श्री बालकानंद जी महाराज का आशीर्वचन सभी को प्राप्त हुआ।

गौरवपूर्ण उपस्थिति और संदेश

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल सुश्री कमलप्रीत, अंतर्राष्ट्रीय समुद्री तैराक डॉ. मीनाक्षी पाहुजा और M3M फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुश्री पायल कनोडिया उपस्थित रहीं। समाज के कई गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुँचे।

स्वामी श्री बालकानंद जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि एकल द्वारा शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए जो कार्य किया जा रहा है, उससे बड़ी सेवा कोई नहीं हो सकती। यह केवल शिक्षा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और साधना का मार्ग है, जो भारत की नई पीढ़ी को सशक्त बना रहा है।

श्री लक्ष्मी नारायण गोयल ने कहा कि एकल केवल एक संस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त अभियान है। यह न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विद्यालय चलाकर राष्ट्र की सुरक्षा में भी योगदान दे रहा है।

लेफ्टिनेंट कर्नल सुश्री कमलप्रीत ने कहा कि जैसे सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हैं, वैसे ही एकल अभियान आंतरिक सुरक्षा को मजबूत कर रहा है, क्योंकि यह बच्चों को संस्कार और शिक्षा दोनों प्रदान कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बना रहा है।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस आयोजन में एकल अभियान के केन्द्रीय अभियान प्रमुख श्री ललन शर्मा, सह अभियान प्रमुख श्री दीप कुमार और श्री खेमानन्द सापकोटा, BLSP ट्रस्ट बोर्ड के ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल, श्री नरेश कुमार, श्री विनीत कुमार, श्री सुभाष सी अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रधान श्री अखिल गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, राष्ट्रीय संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा विभिन्न चैप्टरों के पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावशाली ढंग से BLSP सोनीपत चैप्टर की चेयरपर्सन सुश्री स्मृति कुच्छल और एकल अभियान के प्रचार-प्रसार प्रभारी श्री सिद्धार्थ शंकर गौतम ने किया।

यह संध्या केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि यह एक संदेश था कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र का उत्थान संभव है। कृष्णमयी मीरा का यह भव्य आयोजन उपस्थित हर व्यक्ति के हृदय में एकल अभियान के प्रति समर्पण और सहयोग का भाव जागृत कर गया।

सिद्धार्थ शंकर गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *