पूर्णतः महिला समिति द्वारा संचालित अंचल के एकमात्र मंदिर श्री वैभव सुख धाम मंदिर का 15 वा स्थापना महोत्सव मंदिर स्थल विकासनगर 14/4 में मनाया जा रहा है जानकारी देते हुए महिला समिति की श्रीमती द्रोपती परिहार ने बताया कि श्री वैभव सुख धाम मंदिर का प्रबंधन पूर्णतः महिला समिति द्वारा किया जाता है, मंदिर में श्री गणपती, माँ रिद्धि सिद्धि, शिवलिंग, माता पार्वती, श्री साईनाथ महाराज, दुर्गा माता, सरस्वती माता, राधे कृष्णा, खाटू श्याम जी, तिरुपति बालाजी, सालासर बालाजी, चित्रगुप्त महाराज, श्री राम दरबार, बालाजी, नाकोड़ा भैरव जी, छत्रपाल महाराज की प्रतिमा विराजमान है जिनके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं । वर्तमान में मंदिर को 15 साल पूर्ण हो चुके हैं इसी उपलक्ष्य में स्थापना महोत्सव मनाया जा रहा है आयोजन के तहत 9 मई सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति 10 मई मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे होगी, इसी दिन शाम 7:00 बजे महा आरती का आयोजन रखा गया है जिसके पश्चात महा प्रसादी भोजन रहेगा । आयोजन के तहत महिला समिति की प्रमुख सदस्य गण श्रीमती द्रोपती परिहार, श्रीमती ज्योति गर्ग, श्रीमती कुसुम कदम, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती मधु गर्ग, श्रीमती टीना गर्ग, श्रीमती लता भरंग, श्रीमती संतोष मिताल सहित महिला सदस्यों ने प्रबंधन संभालते हुए मंदिर को पूरी तरह सजाया है । महा आरती व आयोजन में विकास नगर 14/4 के लगभग सभी कॉलोनी वासी शामिल हो रहें हैं । गृहणियां घर से 5 – 5 दीपक लेकर आएंगी जिससे मंदिर परिसर दीपोत्सव की तरह जगमगा उठेगा ।