राजस्थान की सात हस्तियों को ‘जयपुर शिरोमणि अवॉर्ड’ से नवाजा

16 मई, 2022

मारवाड़ी समाज की प्रतिष्ठित संस्था जयपुर प्रवासी संघ ने अपनी मेहनत से देश भर में राजस्थान का नाम रोशन करनेवाली सात प्रमुख हस्तियों को ‘जयपुर शिरोमणि अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। संस्था की ओर से राजनीति विश्लेषक निरंजन परिहार, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ श्याम अग्रवाल, डॉ अरुण परतानी, डॉ कपिल राठी, डॉ रिद्धि राठी शेठ, उद्यमी एवं समाजसेवी महेशचंद्र गुप्ता एवं गायिका मेघा भारद्वाज को मुंबई में एक गरिमामयी समारोह में विधायक अशोक लाहोटी के हाथों यह अवॉर्ड प्रदान किये गये।

जयपुर प्रवासी संघ द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लाहोटी ने कहा कि इन सातों विभूतियों को ‘जयपुर शिरोमणि अवॉर्ड’ से सम्मानित करके वे गौरव का अनुभव कर रहे है। डॉ अग्रवाल, निरंजन परिहार, मेघा भारद्वाज आदि सभी ने काफी मेहनत करके पराई धरती पर भी अपनी मातृभूमि राजस्थान की गरिमा को प्रतिष्ठित करने का अनुकरणीय व सराहनीय काम किया है। कार्यक्रम में राजस्थानी समाज की जाने माने उद्यमी, प्रशासनिक अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित राजस्थान से आए वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढा, दौसा के एसपी घनश्याम मीणा, आयकर सहायक कमिश्नर कैलाश प्रज्ञ सहित मनीष लाखी, राजकुमार गुप्ता एवं जयपुर प्रवासी संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। संस्थापक संरक्षक कृष्णकुमार राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पिछले १५ वर्षो में जयपुर प्रवासी संघ ने जो कार्य किये है, उनके बारे में संस्थापक मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार लाखी एवं कृष्णकुमार राठी, संस्थापक उपमुख्य संरक्षक विनोद दुग्गड, अशोक डागा एवं राकेश रावत सहित संरक्षक राजेन्द्र मुंदड़ा, रायचंद हीरावत, डॉ. वंदना डांगी, अनिल कोठारी, पुनम कोठारी, कार्यक्रम संयोजक कुसुम काबरा, अध्यक्ष सुनील सिंघवी, सचिव अरुण निगोतिया एवं कोषाध्यक्ष मधुकुमार राठी की अगुवाई में संस्था की विकास यात्रा पर पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। ‘जयपुर शिरोमणि अवॉर्ड’ समारोह में अतिथियों के हाथों इस पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *