Homeविविधहमारा बुथ सबसे मजबूत, मातृशक्ति पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े- ज्योति...

हमारा बुथ सबसे मजबूत, मातृशक्ति पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े- ज्योति दुबे,

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न,
नीमच 26मई 20-22 (केबीसी न्यूज़) । मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मातृशक्ति घर घर द्वार द्वार पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई योजनाओं को समझाएं और मातृशक्ति को चुनाव मैं अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक एवं प्रति प्रेरित करें। मातृशक्ति जागरूक रही तो मतदान का प्रतिशत 41 से बढ़कर 50% हो सकता है ।यह बात उज्जैन संभाग प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति दुबे ने कही। वे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला इकाई नीमच द्वारा लायंस डेन सभा भवन में बुधवार शाम 5 बजे आयोजित महिला मोर्चा की चुनावी बैठक में बोल रही थी ।उन्होंने कहा कि महिला शक्ति चुनाव में सरकार की योजनाओं को 200 बहनो तक पहुंचाने का लक्ष्य रखें। 13 ही मंडल स्तर पर संगठन को सक्रिय करें। वार्ड स्तर पर योग्य बहनों का चयन कर उन्हें पार्टी संगठन से जोड़े तभी पार्टी मजबूत होगी और आगामी चुनाव में मतदान का प्रतिशत पार्टी के पक्ष में बढ़ सकेगा । और अन्य जागरूक महिलाओं को भाजपा से जोड़ना होगा ।कोई महिला योग्य है और वह सब्जी बेचने का कार्य करती है तो उसे अवश्य जोड़ना चाहिए तभी भाजपा संगठन मजबूत होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति की चिंता की ओर जनता की सुविधा के लिए स्वच्छ भारत योजना लागू की ।देश में सबसे ज्यादा शौचालय का निर्माण हुआ है । सभी परिवारों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। सहयोग राशि सीधे उनके खाते में जमा हुई है। सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि जनधन खाते में सीधे ही पहुंची है और जनता को सीधा लाभ पहुंचा है ।गांव की बुजुर्ग महिला बरसात के पहले हमेशा परेशान होती थी लेकिन देश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन प्रदान किए परिवारजनों में बरसात आने पर लोग परेशान होते थे लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना लागू की और गरीबों के मकान के छत के लिए सहयोग राशि प्रदान की। मातृशक्ति को अधिकार मिले हैं भारत देश में सभी महत्वपूर्ण विभाग मातृशक्ति के पास ही रहते हैं ।जैसे खाद्य विभाग अन्नपूर्णा देवी ,संकट आए तो दुर्गा देवी, शिक्षा प्राप्त करनी हो तो मां सरस्वती ,वित्त विभाग हो तो मां लक्ष्मी देवी प्रमुख है ।प्रत्येक महिला वर्ग चुनाव में सहयोगी बने जिस प्रकार रामसेतु में गिलहरी का योगदान भी महत्वपूर्ण होता है। उसी प्रकार एक बहन प्रत्येक मतदान केंद्र पर 500 वोट डलवाने की योजना को लक्ष्य बनाएं और अपनी ताकत का प्रदर्शन करें हमारा बुथ सबसे मजबूत को ध्येय वाक्य बनाएं तो चुनाव में विजय श्री सरलता से होगी और वोटों का प्रतिशत बढ़ने का लक्ष्य भी शीघ्र पूरा होगा। चुनाव के दौरान सभी महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिले इसका महिला संगठन पूरा ध्यान रखेगा। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि महिलाएं जागरूक होकर लाडली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को घर घर पहुंचाए तो वोटों का प्रतिशत बढ़ सकता है। मातृशक्ति इसके साथ परिश्रम करें तो सफलता उनके कदमों में होगी ।भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि मध्य प्रदेश की नहीं पूरे देश के आदर्श राजमाता विजयराजे सिंधिया से हमें मार्गदर्शन मिलता रहा है। मातृशक्ति के हाथ में कोई भी योजना हो तो वह सुरक्षित है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता जनता के लिए कम और अपने लिए ज्यादा सरकार चलाते हैं। भाजपा जनता के लिए सरकार चलाती है राम मंदिर का सपना शीघ्र पूरा हो रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है। तीन तलाक कानून से महिलाओं को सम्मान में सुरक्षा मिली है ।समान नागरिक संहिता पर भी भाजपा कार्य कर रही है ।देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित है।जबकि पाकिस्तान में हिंदुओं के अधिकारों की चिंता नहीं की जाती है चिंता का विषय है। लाडली लक्ष्मी योजना है किसानों के लिए योजना धरातल पर उतारी है। गरीब परिवार को भी उच्च शिक्षा से जोड़ने का कार्य मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार चौहान ने किया है। वासुदेव कुटुंबकम को ध्यान में रखते हुए कोरोना वैक्सीन पूरे देश को ही नहीं विदेशों को भी सुरक्षा प्रदान की है। विश्व पटल पर भारत का नाम गौरव के साथ बढ़ाया है। रूस और यूक्रेन का युद्ध होता है तो पूरा विश्व नरेंद्र मोदी की ओर देखता है 50% महिलाओं को अधिकार मिला है। महिला मोर्चा पूरी ताकत से चुनाव में कार्य करें मातृशक्ति से नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा पार्टी संगठन को कार्यकर्ता की मेहनत सफलता मिलती है ।जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट‌ ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाएं वार्ड स्तर पर कार्य करें तभी सफलता पार्टी के कदमों में होगी।भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा ने विगत चुनाव में लोकसभा एवं विधानसभा में परिश्रम कर भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र में प्रचंड बहुमत से विजयश्री हासिल करवाई इस बार भी मातृशक्ति परिश्रम कर विधानसभा नगर पालिका लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर पार्टी का प्रदर्शन में ग्राफ और ऊंचा करेगी। वंदना खंडेलवाल, किरण शर्मा भी मंचासीन थी। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरुणा तलरेजा कमलेश मांदलिया, रितु नागदा, साधना जैन ,मीनू लालवानी,स्नेह लता मुंदडा ,आशा शर्मा ,रचना गर्ग ममता सोनी, वंदना पालीवाल, पिंकी सोनी, सीमा जायसवाल ज्योति प्रभा, कृष्णा राठौड़, शानू जाट ,वैशाली प्रजापत सुमन शर्मा, मुशरफ शेख , आदि महिलाएं उपस्थित थी । इससे पूर्व उज्जैन संभाग प्रभारी ज्योति दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष शशि यादव ने बताया कि वे चुनाव को लेकर शुजालपुर, आगर, उज्जैन, ग्रामीण उज्जैन, शहर ,रतलाम, मंदसौर के बाद अब नीमच में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता चुनावी रणनीति बैठक आयोजित की गई इसके बाद देवास के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर भारत माता की जय वंदे मातरम की जय घोष भी लगाई गई।कार्यक्रम का संचालन मंजू सोनी ने किया तथा आभार मनजीत कौर ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Must Read

spot_img