Homeविविधविद्याज्ञान आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन

विद्याज्ञान आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन

गत 12-2-2023 को विद्याज्ञान आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने सुनहरे भविष्य के सपने को सार्थक करने हेतु इस परीक्षा में उत्साहपूर्वक सहभागिता की । श्री विकास त्रिपाठी जी (निदेशक) व अपर आयुक्त (शिक्षा) के अथक प्रयासो से प्रवेश परीक्षा का आयोजन सफल रहा।
विद्याज्ञान आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश सरकार व शिव नाडर फ़ाऊंडेशन के संयुक्त सहयोग से चल रही है . विद्याज्ञान परियोजना का मूल उददेश्य है उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मध्य शिक्षा के स्तर में मौजूद खाई को पाटकर निम्नआय वर्ग व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण में निशुल्क विश्वस्तरीय एवं उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना।
इस प्रवेश परीक्षा में करोलबाग क्षेत्र के 442 छात्रों में से 420 छात्रों ने भाग लिया । जे जे कॉलोनी शादीपुर के नगर निगम विद्यालय में इसका सफल आयोजन किया गया ।
इसका संचालन करोल बाग क्षेत्र की सहायक निदेशक शिक्षा राजकुमारी जी, विद्यालय निरीक्षक साधना मीना जी व विद्याज्ञान की तरफ से केन्द्र प्रभारी गायत्री जी, एच सी एल से आये मान्यवर सदस्यों व परीक्षा केंद्र निगम विद्यालय जे जे शादीपुर की प्रधानाचार्य अंजू जैन जी ने व विद्यालय के अन्य अध्यापको श्री सत्य प्रकाश और श्री पुख राज महावर के नेतृत्व में किया गया .
सराहनीय बात ये रही कि परीक्षा केन्द्र में इस दौरान कोई अवॉंछनीय घटना नहीं हुई और परीक्षा पूर्णतया शांतिपूर्ण व अकादमिक माहौल में संपन्न हुई ।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के आवासीय विद्यालय से पढ़कर निकले बच्चों ने विश्व के बड़े व सम्मानित स्थानों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है ।
इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम क़रोल बाग क्षेत्र के सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने परीक्षार्थियों को सफल होने व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Must Read

spot_img