मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज 31 अक्टूबर को झांतला में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे
* रतनगढ़ – सिंगोली घाट विकास , सिंगोली तहसील ,कॉलेज , सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट सहित अनेक मुख्य विकास कार्यों से खुश है क्षेत्रवासी
सिंगोली , 30 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार 31 अक्टूबर की प्रातः 10 बजे जावद विधानसभा क्षेत्र की सिंगोली तहसील के बड़े कस्बे झांतला स्थित खेल मैदान पर जावद के भाजपा प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश सखलेचा के समर्थन में आयोजित विशाल जन – सभा को संबोधित करेंगे । क्षेत्रीय साँसद श्री सुधीर गुप्ता और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता भी आयोजन में उपस्थित रहेंगे ।
उल्लेखनीय हैं कि , श्री ओमप्रकाश सखलेचा को भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2003 से 2018 तक सम्पन्न चारों विधानसभा चुनाव में जावद क्षेत्र में मतदाताओं का समर्थन और विश्वास मिला है औऱ वह सभी चुनाव जीते हैं । जावद विधानसभा अँचल की जनता के भरोसे की कसौटी पर हमेंशा खरा सिद्ध हो रहे श्री सखलेचा ने अपने क्षेत्र में शिक्षा , स्वास्थ्य , सिचाईं , कृषि विकास , उच्च शिक्षा , नारी सशक्तिकरण , रोजगार अवसरों में वृद्धि और हर वर्ग की भलाई के लिए सजगता से सफल प्रयास किये हैं ।
भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम और सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने यहां जारी एक बयान में बताया कि श्री सखलेचा की पहल पर सिंगोली को तहसील का दर्जा मिला , शासकीय महाविद्यालय की सौगात मिली , सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित हुआ और मुख्य मंत्री राइज स्कूल भी शुरू हुआ हैं ।
नेताद्वय ने कहा कि सिंगोली अँचल के ग्रामीण भागों में विकास के विभिन्न कार्य सम्पन्न हुए और कई प्रमुख समस्याओं का समाधान हुआ हैं । करीब 28 करोड़ रु की लानत से रतनगढ़ – सिंगोली घाट मार्ग के सुधार और नवीनीकरण से इस समूचे क्षेत्र में तेज गति से प्रगति और आवागमन में सुगमता का मार्ग प्रशस्त हुआ है ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भी श्री ओमप्रकाश सखलेचा को सजग जन प्रतिनिधि निरूपित करते हुए उनके द्वारा स्वास्थ्य , शिक्षा , उद्योग विकास और हर क्षेत्र में किये गए नवाचार को हमेंशा सराहा हैं । श्री सखलेचा की जनहितैषी कार्यप्रणाली , कर्त्तव्यों के प्रति समर्पण और संगठन निष्ठा का उचित मूल्यांकन करते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उनको लगातार पांचवीं बार जावद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदावर घोषित किया हैं जिसका सभी विकास प्रेमी नागरिकों ने स्वागत किया हैं ।
मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 31 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10 बजे झांतला स्थित खेल मैदान पर जावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश सखलेचा के समर्थन में आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित कर प्रदेश और जावद क्षेत्र में भाजपा की जीत का शंखनाद करेंगे । श्री सोनी और श्री धाकड़ ने क्षेत्रवासियो से सभा में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।