Homeविविधगेम चेंजर है भाजपा का संकल्प पत्र 140 करोड़ भारतवासियों के लिए...

गेम चेंजर है भाजपा का संकल्प पत्र 140 करोड़ भारतवासियों के लिए है मोदी की गारंटी, हर घर पहुंचेगा विकास का लाभ: शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय 

——–

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के 2019 में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी रहे शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र को गेम चेंजर बताते हुए कहा है कि संकल्प पत्र का महत्व इसलिए विश्वसनीय है क्योंकि 140करोड भारतवासियों के लिए यह  मोदी की गारंटी है। वत्स ने कहा कि अपने दस सालों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो वादे किए थे उन्हें उन्होंने पूरा किया है। इससे देश की 140करोड जनता में भाजपा और प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता बढ़ी है।  देश आज सुरक्षित हाथों में है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश का हर नागरिक कमा खा रहा है। विदेशों में देश की छवि मजबूत हुई है। भारतीय नागरिकों का सम्मान बढा है। विदेशों में तिरंगे का भी सम्मान बढ़ा है। युद्ध के समय भी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी से भारत की विदेश नीति सराही गई है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, मुस्लिम बहन बेटियों के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक़ की समाप्ति, पांच दशकों से लटके श्री राम मंदिर का निर्माण, 80करोड लोगों को मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, उज्ज्वला और प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल, शौचालयों का निर्माण यह ऐसे जन हितैषी कार्य हैं जिनसे सभी वर्गों और धर्म के लोग लाभान्वित हुए हैं। देश में ढांचागत विकास के लिए हाईवे और 

एयरपोर्टस का त्वरित जाल बिछा है। सड़क, रेल, और हवाई सेवाओं में क्रांति कारी बदलाव आया है। वत्स ने कहा कि 2024 के भाजपा के संकल्प पत्र में अगले पांच साल मुफ्त राशन व्यवस्था जारी रखने, 70 साल से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना में लाने का भी स्वागत किया है। देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों  योजनाएं संकल्प पत्र में लिखी गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा भी है कि यह उनकी मोदी की गारंटी है। 3 करोड नए आवास बनाए जाने का भी देश के लोगों को फायदा मिलेगा। बुलेट ट्रेन भारत को मिलने वाली है। विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन हैं। वंदन भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। सार्वजनिक परिवहन में इलैक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता, हर घर को मुफ्त बिजली के लिए सूर्य घर योजना मील का पत्थर साबित होगी।  सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों द्वारा 80 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

वत्स ने कहा कि भाजपा के इस संकल्प पत्र से जिसको मोदी की गारंटी प्राप्त है वह निश्चित ही गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा, नारी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होने वाला है। वत्स ने कहा कि संकल्प पत्र में वन नेशनल वन इलैक्शन, यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसी राष्ट्र हितैषी योजनाएं हैं। जिनसे आने वाले सालों में भारत और अधिक सशक्त होगा।

 शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Must Read

spot_img